संज्ञा से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


संज्ञा (Noun) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(51) 'राज्यपाल' में कौन-सा संज्ञा हैं?
(A) व्यक्तिवाचक
(B) जातिवाचक
(C) भाववाचक
(D) समूहवाचक
उत्तर- (B)

(52) ''राम ने सुरेश के साथ मित्रता का निर्वाह किया'' इसमें भाववाचक संज्ञा हैं?
(A) राम
(B) सुरेश
(C) निर्वाह
(D) मित्रता
उत्तर- (D)

(53) आपका घर जिस शहर में हैं, उस शहर का नाम संज्ञा का कौन-सा भेद सूचित करता हैं?
(A) व्यक्तिवाचक
(B) जातिवाचक
(C) समूहवाचक
(D) भाववाचक
उत्तर- (A)

(54) बड़े बड़ाई ना करें, बड़े न बौले बोल।
रहिमन हीरा कब कहै, लाख टके का मोल।।
रहीम द्वारा लिखित इन पंक्तियों में 'बड़े' शब्द का प्रयोग जिस रूप में हुआ है, वह है-

(A) विशेषण
(B) संज्ञा
(C) सर्वनाम
(D) क्रिया विशेषण
उत्तर- (B)

(55) 'हमारे देश में जयचंदों की कमी नहीं हैं' में 'जयचंदों' संज्ञा के किस भेद के अन्तर्गत आता है?
(A) व्यक्तिवाचक
(B) समूहवाचक
(C) जातिवाचक
(D) भाववाचक
उत्तर- (C)

(56) इनमें से भाववाचक संज्ञा हैं?
(A) तप
(B) तीर
(C) भरत
(D) चिन्ता
उत्तर- (D)

(57) 'स्त्रीत्व' शब्द में कौन-सी संज्ञा हैं?
(A) जातिवाचक संज्ञा
(B) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) द्रव्यवाचक संज्ञा
उत्तर- (C)

(58) निम्नलिखित में भाववाचक संज्ञा कौन-सी हैं?
(A) शत्रुता
(B) वीर
(C) मनुष्य
(D) गुरू
उत्तर- (C)

(59) भाववाचक संज्ञा बनाइए?
(A) लड़कापन
(B) लड़काई
(C) लड़कपन
(D) लड़काईपन
उत्तर- (C)

(60) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा हैं?
(A) गाय
(B) पहाड़
(C) यमुना
(D) आम
उत्तर- (C)